
हमारे देश की 70 फीसदी आबादी गांव में निवास करती है जब तक गांव विकसित नहीं होंगे तब तक देश भी विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता | गांव को विकसित करने के लिए सभी सरकारी योजनाओ को समाज के सबसे निचले तबके तक पहुंचाना होगा | गांव की संस्कृति को बिना क्षति पहुचाये सभी क्षेत्रों में विकास करना होगा | पुरे देश में ग्राम पंचायत विकास योजना इसी उद्देश्य से लागू की गयी है जिसके अनुसार सभी वर्गों को साथ लेकर ग्राम पंचायत में कृषि , उद्यान , सिचाई , शिक्षा , महिला विकास ,बाल विकास ,गरीबी उन्मूलन , आवास ,पेयजल आदि सभी क्षेत्रों में विकास हो | ग्राम पंचायत जीवनगढ़ की वेबसाइट में ग्राम पंचायत के मुख्य स्थल , ग्रामीणों के मुख्य व्यवसायों को भी दर्शाया गया है | वेबसाइट में ग्राम में होने वाले कार्यकर्मो की फोटोज को भी दर्शाया गया है | ग्राम पंचायत को इन्टरनेट पर लाने का एक ही उद्देश्य है की ग्राम के विकास कार्य , योजनाओ की जानकारी ,और ग्राम में होने वाले मुख्य व्यवसाय को मुख्य रूप से दिखाया जा सके | इस वेबसाइट के माध्यम से हमारी ग्राम पंचायत को दुनिया भर में देखा जा सकेगा और ग्राम पंचायत को एक नई पहचान मिलेगी | ग्राम पंचायत में होने वाले सभी विकास कार्यो का विवरण वेबसाइट पर अपडेट है | आप इस वेबसाइट के माध्यम से वृद्धावस्था ,दिव्यांग,विधवा पेंशन की स्थिति पता कर सकते है | बिजली ,पानी का बिल जमा कर सकते है | भविष्य में इस वेबसाइट को और अधिक जन उपयोगी बनाया जायेगा |
जीवनगढ़ ग्राम पंचायत उत्तराखंड राज्य की ग्राम पंचायत है | यह देहरादून जिले के विकासनगर ब्लाक में स्थित है | यह बहुत सुंदर ग्राम सभा है | प्रकृति के मनोरम दृश्य यहां देखने को मिलते है | चारों तरफ फैली विशाल पर्वत श्रृंखलाये होने से यहा का वातावरण काफी हरा भरा है | यहा के लोग बड़े ही शांत प्रकृति के, सभ्य ,सुशिक्षित, शांति प्रिय एवम सहयोगी है | ग्राम पंचायत जीवनगढ़ हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है |
क्रमांक -- मुख्या तथ्य-- संख्या
1- 2011 की जनगणना के अनुसार ग्राम पंचायत की जनसंख्या -- 11870
2- पुरुष जनसंख्या -- 6136
3- महिला जनसंख्या -- 5734
4- अनुसूचित जाति की जनसंख्या -- 838
5- अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या -- 1172
6- 0-6 वर्ष की उम्र के बच्चों की जनसंख्या -- 1767
7- साक्षरता दर -- 77.04%
8- कुल परिवार -- 2205
9- कुल आंगनवाडी केंद्र -- 12
10- प्राथमिक विधालय -- 2
11- पूर्व माध्यमिक विधालय -- 2
12- बी0 पी0 एल0 परिवार -- 1032
13- कुल राशन की दुकाने -- 5
14- पिन कोड -- 248125
इस वेबसाइट के निर्माण का उद्देश्य ग्रामवासियों को ग्राम पंचायत में संचालित सभी योजनाओ /कार्यक्रमों की जानकारी घर बैठे प्रदान करना है | इस वेबसाइट को और अधिक लाभकारी बनाने के लिए आप अपने महत्वपूर्ण सुझाव मुझे grampanchayatjeevangarh@gmail.com पर मेल के द्वारा या 9412152516 पर फोन करके दे सकते है |
Copyright © 2024 GRAM PANCHAYAT JEEVANGARH - All Rights Reserved.
Powered by GoDaddy
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.